देश-विदेशमध्यप्रदेश

शाजापुर में गरजे ‘बुलडोजर बाबा’, जनसभा में कांग्रेस पर बरसे CM योगी

शुजालपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों दौरा जारी है। इसी कड़ी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता को शिक्षा और संस्कार को चुनना है। सीएम योगी ने कांग्रेस के नाम को ही समस्या बताया है।

शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राज्य कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार सभा में स्वागत भाषण दिया और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया। सभा में योगी ने कहा कि अयोध्या में क्या राम मंदिर का काम कांग्रेस कर पाती ? कांग्रेस चाहती ही नहीं थी, क्योंकि कांग्रेस का नाम ही समस्या है। वह नहीं चाहती थी समस्या का समाधान हो। कांग्रेस ने तो कह दिया था कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए। वो तो राम भक्तों ने गुलामी के ढांचे को हटा दिया। कांग्रेस ने देश को समस्याएं दी है। आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की समस्या कांग्रेस ने दी।

उन्होंने सीएम राइज योजना को सराहते हुए कहा, इस चुनाव में एक तरफ राम भक्त हैं। दूसरी तरफ राम विरोधी है। एक तरफ शिक्षा का अलग जगाने वाले राष्ट्रभक्त है। कहा कि माफियाओं की हिम्मत देखे, युवाओं की पीढ़ियों को भी बर्बाद करेंगे और छाती चौड़ी कर चुनाव लड़ने भी आयेंगे। आपको तय करना है, शिक्षा या संस्कार चहिए या फिर शराब और उससे बर्बादी चाहिए।

सीएम ने आगे कहा, वर्तमान के साथ साथ भविष्य बनाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्राथमिकता होना चाहिए। कहा कि आने वाली पीढ़ी माफ नही करेगी। इसलिए दीवाली पर बुराइयों को त्यागकर 11 नवंबर को ही अयोध्या की दीवाली के दिन संकल्प ले। एमपी में बीजेपी की सरकार चाहिए। डबल इंजन सरकार आएगी तो देश का विकास होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button