‘ AAP प्रत्याशी ने लगाए ठुमके, SIMMBA मूवी के गाने पर किया जबरदस्त डांस
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है, अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश में वोटिंग के बाद नेता और राजनीतिक दलों के उम्मीदवार फुर्सत के पल बीता रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।
AAP पार्टी की उम्मीदवार चाहत पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वे जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। एक मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो में चाहत पांडेय ने जबरदस्त डांस किया है। आप प्रत्याशी सारा अली खान की फिल्म सिंबा के गाने ‘लड़की आंख मारे’ सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चाहत पांडेय को दमोह विधानसभा सीटसे टिकट दिया है। उन्होंने कहा था कि वह अपने जन्म स्थली के विकास के लिए काम करना चाहती हैं और लोगों की सेवा करना चाहती हैं, इसलिए वह राजनीति में आई हैं। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के जयंत मलैया चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अजय टंडन को टिकट दिया है।