खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश
एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या.
रायपुर। एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना स्थित BSUP कॉलोनी की है। घटना की सूचना पर टिकरापारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, घटना 28 दिसंबर गुरुवार को टिकरापारा थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस तो घर के कमरे में एक ही पंखे के हुक से तीनो लोगों का शव लटका हुआ था। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतकों में लखन लाल सेन 48 वर्ष, पत्नी रानू सेन 42 वर्ष और पुत्री पायल सेन 14 वर्ष शामिल है। पुलिस शव का पंचनामा कर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।