शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। चोरी की घटना से नगरवासी दहशत में
जाहिद खान…..बालोद। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। चोरी की घटना से नगरवासी दहशत में है। चोर खासतौर पर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं।लगातार चोरी की वारदात होने से पुलिस गश्त पर सवाल भी उठने लगे हैं।अज्ञात चोरों ने 22 व 23 मार्च के दौरान वार्ड 19 बुढ़ापारा में सूने मकान को अपना निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने शासकीय पशु चिकित्सालय बालोद में पशु चिकित्सक के पद पर पदस्थ ताम्रध्वर देवांगन के घर से चार अलमारियो के लाकर को तोड़कर नगदी रकम सहित लगभग 14 लाख रुपए की चोरी की है।बालोद में लाखों की चोरी की वारदात के बाद शहर की पुलिस हरकत में है। मौका ए वारदात पर पुलिस की टीम पहुंची है। इस केस मे स्पाई डॉग की भी मदद पुलिस ले रही है।चोरी के आरोपियों का सुराग ढूंढा जा रहा है. पुलिस ने तफ्तीश तेज गति से शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक उनके घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पशु चिकित्सक ताम्रध्वर देवांगन ने पुलिस को बताया की 22 मार्च को सुबह 08 बजे अपने घर में ताला लगाकर सह-परिवार पोता के बर्थ-डे कार्यक्रम में शामिल होने नारायणपुर गये थे । शनिवार को शाम करीबन 04/45 बजे परिवार के साथ वापस नारायणपुर से घर आये तो देखा घर के सामने दरवाजा में ताला लगा हुआ था ताला खोलकर घर अंदर प्रवेश किया तो देखा की सभी कमरा का ताला टुटा हुआ था और घर के पीछे का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था । जब कमरा अंदर जाकर देखे तो सामान बिखरा हुआ था सभी कमरे को चेक किया तो 04 आलमारी का लाकर टुटा हुआ था चेक करने पर सोने का सिक्का 06 नग, सोने का रानीहार 02 नग, सोने का कंगन 02 जोडी, 02 नाग झुमका, कान का टाप्स,05 नाग अंगूठी,3 जोड़ी पायल, लाकेट,करधन,चाबी रिंग,लड्डू गोपाल,गुलबंद और 50 हजार नगदी सहित कुल 14 लाख को कोई अज्ञात चोर द्वारा 22 व 23 मार्च के दरम्यानी रात्रि घर एवं आलमारी का ताला तोड कर चोरी कर ले गया है ।