छत्तीसगढ़ प्रदेशजगदलपुर
शहर में शुरू हुआ सड़कों की मरम्मत का कार्य
मोतीतालाब पारा में किए जा रहे मरम्मत कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जगदलपुर, 2 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जगदलपुर के मोतीतालाब पारा किए जा रहे सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा संधारित इस सड़क के निर्माण के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एके सिंह ने सड़कों की मरम्मत के लिए तैयार कार्ययोजना के संबंध में जानकारी देते निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण किए जाने की बात कही।