नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा आलेसुर में खेल प्रतियोगिता का समापन
रायपुर-खरोरा 21 जनवरी से चल रहे आलेसुर स्तिथ पूर्व माध्यमिक शाळा एवं प्राथमिक शाळा की क्रीड़ा मध्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन २५ जनवरी को हुआ प्रतियोगिता नलवा स्टील एवं पावर लिमिटेड
नाहरडीह मघईपुर चुना पत्थर खनन परियोजना खरोरा रायपुर के सहयोग से संपन्न कराई गई.शाला के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम शाला के प्रधान पाठक के एवं आलेसुर सरपंच श्री करण दास बघेल के मार्गदर्शन में किया गया .
प्रतियोगिता के अंतिम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसींवा रही उनका स्वागत सम्मान नलवा स्टील के अधिकारी श्री राजेंद्र चौरसिया व् हरीश सिन्हा द्वारा शाल एवं श्री फल भेट कर कर किया गया , इस अवसर पर विधायक महोदया द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया ,उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के लिए ग्रामीणों एवं नलवा एवं नलवा स्टील को बधाई एवं