खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशदेश-विदेशभोपालमध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगौन में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
पीड़ितों के लिए पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगौन में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
“खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है: PM”.
मध्य प्रदेश के खरगौन में बस दुर्घटना में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
****