मलेरिया, कुष्ठ एवं नेत्र ज्योति अभियान हेतु प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
उत्तर बस्तर कांकेर 17 जून 2023 – कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अविनाश खरे के निर्देशन में 10 जुलाई तक जिले के सभी विकासखण्डों में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान आठवें चरण के साथ सघन कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय नेत्रज्योति अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के लिए जन जागरूकता लाने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कुष्ठ खोज एवं नेत्र ज्योति अभियान जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा, किंतु ऐसे क्षेत्र जो मलेरिया के लिये अतिसंवेदनशील हैं, इन क्षेत्रों में मलेरिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर घर के सभी लोगों का आरडीकिट के द्वारा खून की जांच की जायेगी। जांच में मलेरिया पाज़ीटिव पाये जाने पर अपने सामने दवा की पहली खुराक खिलायेंगे एवं अन्य खुराक मितानिन की उपस्थिति में खिलाया जायेगा। जिले में मलेरिया मुक्त अभियान अब तक सात चरणों में चलाया जा चुका है। परिणामस्वरूप मलेरिया पाज़ीटिव प्रकरणों मे कमी पायी गई है। जिससे परजीवी भार में कमी पायी गई है। सघन कुष्ठ खोज अभियान के तहत समुदाय में कुष्ठ उन्मूलन हेतु मितानिन द्वारा सर्वे के माध्यम से घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान की जायेगी। इन मरीजों की जांच चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर इन मरीजो का उपचार प्रारंभ कर सतत निगरानी की जायेगी। राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा घर-घर सर्वे कर ऐसे व्यक्ति की पहचान की जाएगी जिन्हें देखने में कोई समस्या हो या आंखों में अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी हो। इन मरीजों को नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा परीक्षण कर उन्हें चश्मे का नंबर देंगे, मोतियाबिंद की पुष्टि होने या अन्य नेत्र रोग होने पर उनका उपचार भी किया जायेगा।