LPG गोदाम में लगी भीषण आग, एक-एक कर ब्लास्ट हुए 40 सिलेंडर
मध्य प्रदेश के खंडवा में शहरी क्षेत्र में बनाए गए घरेलू गैस के एक अवैध गोदाम में बुधवार रात 8 बजे आग लग गई। आग लगने के बाद गोदाम में रखी गैस सिलेंडर में एक एक कर विस्फोट होने लगे। लगातार हो रहे ब्लास्ट से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि समय रहते आसपास के घरों को क्षेत्रवासियों के सहयोग से खाली करा लिया गया था। जिला प्रशासन और फायर फाइटर टीम स्थिति को नियंत्रित करने लग गई। करीब 8 बजे लगी आग को देर रात 12 बजे तक बुझाया गया। सुबह तक फायर बिग्रेड की गाड़ियों से यहां पानी डाला जाता रहा। रात में ही प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से आग लगने वाले गोदाम सहित साइड के मकान के आगले हिस्से को ढहा दिया, तब जाकर फायरफाइटर की टीम ने अंदर लगी भीषण आग पर काबू पा सकी। भीषण अग्निकांड में 7 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र की बिजली काट दी है, तो वहीं मालबे से गैस की टंकियों को बाहर निकाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना खंडवा शहर के घासपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में हुई । बताया जा रहा है कि यहां अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर को स्टोर करके रखा जाता था, और इन सिलेंडर को ऊंची कीमत पर ब्लैक करके बेचा जाता था। इसके अलावा सिलेंडर को रिफिल करने का काम भी होता था। दूसरे सिलेंडर में गैस रिफिल करने के दौरान ही एक सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई और आग बुझाने की कोशिशें की जाने लगी। इस दौरान आग बढ़ती देख आसपास के रहवासियों ने क्षेत्र को खाली करवाने में सहयोग किया। वहीं इसी बीच गोदाम में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगे, जिससे आग और फैलती चली गई।
गैस के इस अवैध गोदाम में तकरीबन 200 सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए थे। जिनमें से करीब 40 से अधिक सिलेंडरों में आग लगने के दौरान ब्लास्ट हो गए। हर एक ब्लास्ट के साथ आग और भीषण होती गई, साथ ही इसकी आवाज से पूरे क्षेत्र में दहशत फैलती रही। गैस के इस अवैध गोदाम में लगी इस भीषण आग से आसपास के घर भी चपेट में आ गए, और दोनों और के घर धू-धूकर जलने लगे।
अग्निकांड में कुल 7 लोग घायल हुए थे। जिनमें से दो गंभीर घायलों को फिलहाल इंदौर अस्पताल में रेफर किया गया है। घायलों में एक ही परिवार के 4 लोग राजेश पवार 46 वर्ष, माधुरी पति राजेश पवार 40 वर्ष, रोशन पिता राजेश पवार 15 वर्ष, दीपक पिता राजेश पवार 22 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हुए। वहीं, 3 अन्य भानु पिता संजय भांवरे निवासी टपाल चला 16 वर्ष, हर्षल भगत निवासी बड़ा कब्रिस्तान 16 वर्ष और सतीष विश्वकर्मा आग की चपेट में आ गए।