रायपुर के बोरिया खुर्द निर्माणाधीन RDA बिल्डिंग बना सुसाइड प्वाइंट
योगिता साहू ………रायपुर के बोरिया खुर्द एक महिला ने आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी
जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला दौड़ते हुए तेजी से निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपर चढ़ी, फिर वह वहां से कूद गई। सिर फटने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम शबनम परवीन है। उसकी उम्र 41 साल थी मृतक महिला अविवाहित बताई जा रही है। मृतिका का घर घटनास्थल से लगे हुवे RDA कॉलोनी के ब्लॉक-H रूम नम्बर 209 बताया जा रहा है सूत्रों ने बताया कि बोरिया खुर्द में RDA की ही एक बिल्डिंग निर्माणधीन है आज लगभग 12.15 बजे एक युवती ने निर्माणधीन बिल्डिंग के आठवीं मंजिल से कुद कर आत्महत्या कर ली। बताया यह भी जा रहा है कि ये पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी एक घटना हो चुकी है। बिल्डिंग नही मानो सुसाइड प्वाइंट बन चुका है। देर रात असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। अब देखना यह है प्रशासन कब नीद से जागेगी।